Diwali 2022: दिवाली से पहले हवा जहरीली, ऐसे करें बचाव.. | Air Pollution | Smog | वनइंडिया हिंदी*News

2022-10-20 323

उत्साह.. उमंग और मन-तरंग को झंकृत करने वाला त्योहार है दिवाली (Diwali) (Deepawali)। ये त्योहार आने से कुछ दिन पहले से ही, इसकी रौनक देखते ही बनती है। इस त्योहार में मौसम हल्का सर्द होता है और साथ ही हवा में नमी की वजह से उसमें कुछ भारीपन भी होता है, जिसकी वजह से हल्की धूल और धुंए की वजह से स्मॉग (Smog) (Air Pollution) (air quality index) का कॉकटेल तैयार होता है। जो लोगों को बीमार कर सकता है। ये खासतौर से ऐसे लोगों पर असर डालता है, जो किसी तरह के श्वास या फेफड़ों के रोग से त्रस्त होते हैं। ये स्वस्थ लोगों को भी बीमार बना सकता है। ऐसे में उमंग के इस त्योहार में आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही आपके लिए मुश्किलों को बढ़ाने वाली साबित हो सकती है।

Diwali 2022, pollution, air quality index, diwali 2022 pollution, Deepawali, deepawali 2022, crackers, Firecrackers, Diwali Festival, Chhath 2022, smog, smog in delhi ncr, Guruparva 2022, Christmas, prevention of pollution, diwali health care, diwali firecrakers safety, diwali fire crakers safety tips, दीवाली 2022, छठ 2022, गुरुपर्व 2022, प्रदूषण, दिवाली 2022 प्रदूषण, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#Diwali #Dhanteras #AirPollution #airqualityindex #Chhath #ChhathPuja #ChhathPooja

Videos similaires